Powered by

Home करियर UN Internship: अब संयुक्त राष्ट्र में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर, घर से ही कर सकते हैं काम

UN Internship: अब संयुक्त राष्ट्र में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर, घर से ही कर सकते हैं काम

संयुक्त राष्ट्र और UNCCD के काम से संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले स्नातक छात्रों को संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी), आवेदन के लिए इनवाइट कर रहा है।

New Update
Apply for UN Internship

संयुक्त राष्ट्र और UNCCD के काम से संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले स्नातक छात्रों को संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी), (UN Internship) में आवेदन के लिए इनवाइट कर रहा है।

1994 में स्थापित UNCCD, पर्यावरण और विकास को सस्टेनेबल लैंड मैनेजमेंट से जोड़ने वाला एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय समझौता है। ये कन्वेंशन खासतौर पर, शुष्क भूमि के रूप में जाने जाने वाले, शुष्क (Arid), अर्ध-शुष्क (Semi-Arid) और शुष्क उप-आर्द्र (Dry Sub-humid) क्षेत्रों को अड्रेस करता है। यहां कुछ सबसे कमजोर इको-सिस्टम और लोग पाए जाते हैं।

जानने योग्य बातें:

  • इन इंटर्नशिप का उद्देश्य, अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं की बेहतर समझ को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र के काम पर पैनी नज़र रखना है।
  • इंटर्न्स की जिस क्षेत्र में विशेषज्ञता होगी, वे उससे संबधित विभिन्न विभागों को सक्षम सहायता प्रदान करेंगे।
  • इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि दो महीने और अधिकतम छह महीने है।
  • इस पद के लिए, इच्छुक छात्रों को 15 जुलाई 2021 को या उससे पहले आवेदन करना होगा।
  • इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र, अंग्रेजी लिखने व बोलने में दक्ष होने चाहिए।
  • संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में से किसी एक या अधिक (जैसे- अरबी, चीनी, स्पेनिश या रूसी) का वर्किंग नॉलेज हो तो ज़रूर मेंशन करें, इसका सकारात्मक असर चयन पर पड़ सकता है।
  • क्योंकि इंटर्नशिप जर्मनी के बॉन में बेस्ड है, छात्र अपने-अपने देश से ही काम कर सकते हैं।
Apply here for UN Internship 2021
Apply Now For Internship

इंटर्नशिप में क्या शामिल है?

  • इंटर्न्स, पब्लिक इंफॉर्मेशन एसोसिएट की सीधी निगरानी में काम करेंगे।
  • ऑनलाइन संचार उत्पादों और गतिविधियों के प्रबंधन में सहायता के लिए इंटर्न की ज़रूरत है।
  • उन्हें विभिन्न प्लेटफार्म्स के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिसर्च, उत्पादन और प्रबंधन भी करना होता है।
  • इंटर्न्स को इन्फोग्राफिक्स और इस तरह के अन्य नए कंटेंट फॉर्मेट बनाकर ऑनलाइन किए गए पोस्ट के बेहतर रीच पर भी काम करना आना चाहिए।

इंटर्नशिप चेकलिस्ट:

  • छात्रों को एक कवर लेटर में भेजना होगा।
  • Curriculum Vitae (CV) संलग्न करें।
  • यूएनसीसीडी आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेज ईमेल के माध्यम से [email protected] पर भेजे जाने चाहिए।

आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।

फ़ीचर छवि: यूएनसीसीडी वेबसाइट

मूल लेखः विद्या राजा

ये भी पढ़ेंः 9 To 9 की IT नौकरी छोड़कर, ऑनलाइन सीखा Mandala Art और शुरू कर दिया अपना बिज़नेस