Powered by

Home शिक्षा CBSE: शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के लिए मुफ्त कोर्स, सिखाएंगे Non-Violent Communication

CBSE: शिक्षक, छात्र और अभिभावकों के लिए मुफ्त कोर्स, सिखाएंगे Non-Violent Communication

CBSE ने 2 अक्टूबर यानी गाँधी जयंती के दिन Non-Violent Communication पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में शिक्षकों और छात्रों के अलावा अभिभावक भी हिस्सा ले सकते हैं।

New Update
cbse launched online course

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बीते 2 अक्टूबर यानी गाँधी जयंती के मौके पर नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन (Non-Violent Communication) पर आधारित एक ऑनलाइन कोर्स जारी किया है। 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस कोर्स के जरिए महात्मा गाँधी के अहिंसक, आपसी सद्भाव, करुणा पर आधारित मूल्यों के विषय में शिक्षा दी जाएगी।

सीबीएसई द्वारा इस कोर्स को गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सहयोग से शुरू किया गया है।

खास बात यह है कि इस ओरिएंटेशन कोर्स में छात्रों के अलावा शिक्षक, प्रधानाचार्य और अभिभावक भी शामिल हो सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अलग-अलग हैं।
  • प्रधानाचार्य और शिक्षक कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • अभिभावक और छात्रों के लिए लिंक यहाँ है।
  • बोर्ड द्वारा आवेदकों को 10 अक्टूबर 2020 से अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इसके साथ-साथ इस कोर्स के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग के जरिेए वेबिनार का आयोजन भी किया जाएगा।
  • कृपया ध्यान दें कि कोर्स के दौरान वेबिनार में शामिल होना अनिवार्य शर्त नहीं है।
  • उम्मीदवारों को कोर्स पूरा होने के बाद प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें - UPSC उम्मीदवारों के लिए कोचिंग प्रोग्राम, ज़रुरतमंद छात्रों को मिलेगा प्रतिमाह स्टाइपेंड

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।