उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद के पास जलालपुर से ताल्लुक रखने वाले हाशिम रज़ा जलालपुरी ने हाल ही में मीरा बाई द्वारा लिखे गए पदों का का उर्दू शायरी में अनुवाद किया है। इस अनुवाद को पूरा करने में उन्हें पुरे तीन साल गए। पदमश्री अनवर जलालपुरी और यश भारती नैयर जलालपुरी भी हाशिम की प्रेरणा रहे हैं।