/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2018/07/twitter1.jpg)
फोटो: ट्विटर
मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर लेडी कॉन्स्टेबलों ने एक महिला यात्री की सुरक्षित डिलीवरी कराई। घाटकोपर में नारायण नगर की निवासी शेख सलमा तबस्सुम (30 वर्षीय) एलटीटी-विशाखापटनम एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी जब अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी।
केंद्रीय रेलवे के आरपीएफ अधिकारियों को स्थिति के बारे में सतर्क कर दिया गया था, इसलिए वे तुरंत गर्भवती महिला की मदद के लिए पहुंचें।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर नितिन गौर, आरपीएफ महिला स्टाफ हेड कांस्टेबल नीलम गुप्ता और सुरेखा कदम के साथ पहुंचे। उन्होंने रेलवे मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। तबस्सुम ने दो जुड़वां बच्चे, बेटा और बेटी को जन्म दिया।
A woman travelling in LTT-Visakhapatnam Express gave birth to twins (a girl and a boy) in the train at Kalyan railway station. The woman is a resident of Mumbai's Ghatkopar. #Maharashtrapic.twitter.com/DaTBWLNOxS
— ANI (@ANI) 15 July 2018
नवजात बच्चों की तस्वीरें महिला कॉन्स्टेबलों के साथ ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। सभी लोग रेलवे पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
कल्याण स्टेशन पर एक महिला ने विशाखापटनम ट्रेन में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया, डॉक्टरों की टीम के साथ @rpfcr और #GRP की महिला कांस्टेबल ने महिला की सकुशल डिलीवरी कराई @Central_Railway@RailMinIndia@PiyushGoyal@GM_CRly@ctvbharatpic.twitter.com/YvVtTLkvyU
— Somdatt Sharma (@sharmasomdatt) 15 July 2018
सुरक्षित डिलीवरी के बाद तबस्सुम और उसके बच्चों को आगे के उपचार और देखभाल के लिए रुक्मनी बाई अस्पताल ले जाया गया। ख़बरों के मुताबिक माँ व बच्चे स्वास्थ्य हैं।