मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर लेडी कॉन्स्टेबलों ने घाटकोपर में नारायण नगर की निवासी शेख सल्मा तबस्सुम (30 वर्षीय) जो एलटीटी-विशाखापटनम एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी, उनकी सुरक्षित डिलीवरी कराई। सब-इंस्पेक्टर नितिन गौर, आरपीएफ महिला स्टाफ हेड कांस्टेबल नीलम गुप्ता और सुरेखा कदम की मदद से यह संभव हो पाया।