कभी 'कबाड़ीवाला' बनना चाहते थे, आज देश के सबसे चर्चित IAS अधिकारियों में से हैं एक।

IAS दीपक रावत, उत्तराखंड में पला-बढ़ा एक आम लड़का, जो आज करोड़ों युवाओं की प्रेरणा बन चुका है और यूट्यूब पर उनके चैनल के 4 मिलियन से भी ज़्यादा सबस्क्राइबर्स हैं।

दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर, 1977 को हुआ था। वह बारलोगंज, मसूरी, उत्तराखंड के रहने वाले हैं। 

Arrow

उन्होंने मसूरी के सैंट जॉर्ज कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की। जब दीपक 11वीं-12वीं में थे तब ज्यादातर छात्र, इंजीनियरिंग या डिफ़ेंस में जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दीपक से जब लोग पूछते कि वह आगे चलकर क्या बनेंगे तो वह कहते, 'कबाड़ीवाला'।

उन्हें लगता था कि कबाड़ीवाला बनने से अलग-अलग चीज़ों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। फिर वह दिल्ली आ गए और दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन किया।

जब वह 24 साल के हुए, तब पिता ने उन्हें खुद कमाने को कहा और पॉकेट मनी देना बंद कर दिया। जेएनयू से M. Phil कर चुके रावत का 2005 में JRF के लिए सलेक्शन हुआ और 8000 रुपये महीने मिलने लगे।

पढ़ाई के दिनों में दीपक की मुलाकात कुछ बिहार के छात्रों से हुई। इन्हीं छात्रों से मिलने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। उन्होंने तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर किया और 2007 में उत्तराखंड कैडर के IAS अफसर बने।

साल 2017 में दीपक रावत Google पर Most Searched IAS Officers में से एक थे।