एक युवा किसान, जिसने यूट्यूब से सीखी स्ट्रॉबेरी की खेती और अब हर महीने कमा रहे लाखों का मुनाफा

हरियाणा के सोनीपत के चिटाना के रहने वाले किसान अंकित ने करीब 5 साल पहले यूट्यूब पर खेती की नई-नई तकनीक सीखना शुरू किया। 

इस दौरान उन्होंने ये भी सीखा की यूट्यूब पर स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे होती है और फिर अपने खेत में इसे उगाना शुरू किया। देखते ही देखते वह स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों की कमाई करने लगे।

खेती-किसानी के साथ-साथ अंकित ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहे हैं। 2 एकड़ स्ट्राबेरी की खेती में अंकित ने करीब पांच साल पहले 7 लाख रुपए खर्च किए थे और अब वह इससे लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं। 

अंकित ने आज कई लोगों को रोज़गार भी दिया है। हालांकि शुरुआत में उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अब उनकी फसल फोन पर ही बिक जाती है।

Arrow

डेंटिस्ट पिता के बेटे अंकित, खेती को चुनकर आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।