मूवी लवर्स के लिए घूमने की बढ़िया और खूबसूरत जगहें

मुन्नार के प्रसिद्ध चाय बागानों को फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दिखाया गया है। अगर आपको लोकेशन देखकर ऐसा लगता है कि यह शूटिंग देश से बाहर हुई है, तो ऐसा नहीं है। यह जगह मुन्नार से 8 km दूर देवीकुलम हिल स्टेशन है।

मुन्नार

गोवा

गोवा

कई फिल्मों में गोवा की खूबसूरती को दिखाया गया है। वहां के बीच, क्रूज़ और अगौडा फोर्ट काफ़ी मशहूर हैं, जहाँ अक्सर लोग 'दिल चाहता है' स्टाइल में फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं।

दीपिका और रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हिडिम्बा मंदिर से लेकर कुल्लू के मनमोहक नज़ारे दिखाए गए हैं। ये घूमने के लिहाज़ से सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हैं।

मनाली

डलहौजी

हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन फिल्म 'लुटेरा' में आपने देखा होगा। यहाँ के बर्फीले पहाड़ और प्रकृति की ऐसी खूबसूरती शायद ही आपको कहीं और देखने को मिले।

दार्जिलिंग

पहाड़ों की रानी दार्जीलिंग घूमने जाने के लिए बहुत बढ़िया जगह है। 'बर्फी' में दिखाए गए सुंदर नज़ारे और नीले रंग की टॉय ट्रेन यहीं मौजूद है और सिर्फ़ बॉलीवुड नहीं, कई और भाषाओं में भी बननेवाली फिल्मों की शूटिंग यहां खूब होती है।

ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी के हरे-भरे चाय के बागान किसी को भी इस सुंदर जगह पर जाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। 'गोलमाल अगेन' के अलावा ‘साजन’, ‘राज’, और ‘दिल से’ का प्रसिद्ध गाना 'छइया-छइया' की भी शूटिंग यहीं पर की गई थी।

बनारस

फिल्म 'रांझणा' में बनारस की खूबसूरती को बखूबी दिखाया गया है। यहाँ की गलियां, गंगा आरती और घाट आपको ज़रूर देखने जाने चाहिए।