बप्पा अलीपुरद्वार शहर के साउथ माझेरडाबरी के रहनेवाले हैं। 23 साल के बप्पा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक सरकारी ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय से की।
28 दिसंबर 2022 को फाइनल रिज़ल्ट आया और बप्पा ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर यह साबित किया मेहनत और दृढ़ संकल्प हो, तो हालातों को घुटने टेकने ही पड़ते हैं।