राजमिस्त्री के बेटे ने UPSC ISS परीक्षा में पूरे देश में हासिल किया दूसरा स्थान।

Scribbled Underline

प. बंगाल के अलीपुरद्वार के रहनेवाले बप्पा साहा के पिता गोपाल साहा पेशे से राजमिस्त्री हैं और परिवार की आर्थिक हालत बेहद बुरी।

UPSC ISS Result - 2022

बप्पा अलीपुरद्वार शहर के साउथ माझेरडाबरी के रहनेवाले हैं। 23 साल के बप्पा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक सरकारी ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय से की। 

उसके बाद उन्होंने अलीपुरद्वार के गोविंदा हाई स्कूल में एडमिशन लिया। वहां बप्पा ने हायर सेकेंडरी तक विज्ञान विभाग में पढ़ाई की और 2016 में उत्तर बंगा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिला लिया।

Scribbled Arrow

पढ़ाई के शौकीन बप्पा ने यहां से बीएससी कर भारतीय कृषि संस्थान, दिल्ली में कृषि सांख्यिकी के साथ एमएससी किया। बप्पा ग्रेजुएशन के बाद से पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे।

Scribbled Underline 2

जून 2022 में उन्होंने UPSC द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा दी और 19 दिसंबर को दिल्ली के यूपीएससी बिल्डिंग में बप्पा को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

Curved Arrow

28 दिसंबर 2022 को फाइनल रिज़ल्ट आया और बप्पा ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर यह साबित किया मेहनत और दृढ़ संकल्प हो, तो हालातों को घुटने टेकने ही पड़ते हैं।

Scribbled Underline