'बच्चे ही हमारा भविष्य हैं' यह बात साबित करते हैं, लखनऊ के विराज, गर्वित, श्रेयांश और आर्यव।
ये बच्चे खिलौने खरीदने के बजाय खुद अपने खिलौने बनाते हैं और ऐसा करते हुए वे ध्यान रखते हैं कि प्रकृति को कोई नुकसान न पहुचें।
लखनऊ के विराज, गर्वित, श्रेयांश और आर्यव ने पर्यावरण के अनुकूल तीन कारें बनाई हैं, जो ध्वनि और वायु प्रदूषण भी नहीं करतींं और चलने पर आसपास की हवा को साफ भी करती हैं।
इलॉन मस्क से प्रेरणा लेते हुए इन्होंने इन कारों को बनाया है।
इनकी कार में एक डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है। यह कार के टायरों से प्रदूषित हवा की धूल को पकड़ लेता है। बाद में इसके अलग-अलग चैनल के ज़रिए साफ हवा कार से निकलती है।
इन चारों बच्चों ने देश के मशहूर रोबोटिक साइंटिस्ट मिलिंद राज के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रिक कारें बनाई हैं।
2020 में, जब स्कूल बंद थे, तब इन बच्चों के मन में भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने का विचार किया।
जल्द ही, वे डिज़ाइन पर काम करने लगे और लगभग 250 दिनों की कड़ी मेहनत और कई असफलताओं के बाद, उन्होंने तीन अलग-अलग EV - Murcielago, GSM, and VJS बनाईं।