भारत की 10 महिला फ़ोटोग्राफ़र्स, जिन्होंने अपनी फ़ोटोग्राफ़ी से दुनियाभर में कमाया नाम

अनुश्री को साल 2020 में हांगकांग में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के ‘ब्रेकिंग न्यूज़ कैटेगरी‘ में कवरेज के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला था। उनकी खींची हर फ़ोटो में एक बेहद ख़ूबसूरत कहानी छिपी होती है।

1. अनुश्री फडणवीस

2. आरज़ू ख़ुराना

आरज़ू एक वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र के साथ ही एक वकील भी हैं। वह फ़ोटोग्राफ़ी फ़ील्ड में क़रीब आधे दशक से हैं और अपनी लेंस से उन्होंने वाइल्ड लाइफ़ की ख़ूबसूरती को बेहतरीन ढंग से कैप्चर किया है।

दीप्ति, फ़्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र, कहानीकार और नेशनल ज्योग्राफ़िक एक्सप्लोरर हैं। एक प्रोजेक्ट में उन्होंने हाइलाइट किया था कि कैसे भारतीय महिलाएं समाज में जेंडर और सामाजिक बुराइयों को चैलेंज कर रही हैं।

3. दीप्ति अस्थाना

आरती सिर्फ़ एक आज़ाद पर्यावरण फ़ोटोग्राफ़र ही नहीं, बल्कि एक लेखक और एक आर्टिस्ट भी हैं। उनका नेचर से प्यार उनके आर्टवर्क में भी झलकता है। उनकी सुंदरबन पर सीरीज़ कमाल है।

4. आरती कुमार राव

5.दयानिता सिंह

दयानिता एक ऐसी फ़ोटोग्राफ़र हैं, जिनका प्राइमरी फॉर्मेट क़िताबों में है। उनकी अब तक 14 क़िताबें पब्लिश हो चुकी हैं। वह पहली भारतीय हैं, जिनका लंदन की हेवार्ड गैलरी में सोलो शो हो चुका है।

6.ऐश्वर्या श्रीधर

ऐश्वर्या ‘सैंक्चुअरी एशिया-यंग नैचुरलिस्ट अवॉर्ड‘ और ‘इंटरनेशनल कैमरा फ़ेयर अवॉर्ड‘ पाने वाली सबसे युवा महिला हैं। साल 2020 में वह पहली भारतीय महिला बनी थीं, जिसे ‘वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर‘ अवॉर्ड मिला था।