तेज़ गर्मी से बचने के लिए आपने तो AC ऑन कर लिया लेकिन अपने पौधों के लिए क्या इंतजाम किया है?

पढ़ें, पौधों को गर्मी में कूल रखने के ये आसान टिप्स।

गार्डन में मौसमी पौधे ही लगाएं 

गर्मियों में तरबूज, खीरा, बैगन जैसी मौसमी सब्जियां ही गार्डन में उगाएं।

 कपड़े से शेड बनाएं

अधिक गर्मी पड़ने पर एक कपड़े से शेड बनाएं, ताकि सीधे तेज़ धूप पौधों पर न पड़े।

सही समय में पौधों में पानी डालें 

तेज़ धूप में पौधों में पानी न डालें, गर्मियों में सुबह जल्दी या शाम का समय सही होता है।  

मिट्टी के साथ-साथ एक स्प्रिकलर की मदद से पत्तियों में जरूर पानी डालें।  

पत्तियों में पानी का छिड़काव करना न भूलें

गर्मी में पौधों को अधिक खाद न दें 

गर्मियों में जरूर उगाएं मौसमी फूल

बोगनवेलिया, गुलाब और गेंदा जैसे कुछ फूलों से गर्मियों में भी गार्डन को दें फ्रेश लुक।

गर्मियों में जरूर उगाएं मौसमी फूल

बोगनवेलिया, गुलाब और गेंदा जैसे कुछ फूलों से गर्मियों में भी गार्डन को दें फ्रेश लुक।

पढ़ें गार्डनिंग से जुड़ीं ऐसी ही और कहानियां यहां