Site icon The Better India – Hindi

Growing Hibiscus: खूबसूरत फूलों वाले इस पौधे को आसानी से लगा सकते हैं अपने घर में

how to grow hibiscus

गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) एक ट्रोपिकल झाड़ी है। इसमें बड़े-बड़े रंग बिरंगे फूल खिलते हैं। इन फूलों को इनके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। गुड़हल के फूल आमतौर पर कई रंगों और वैरायटी के होते हैं। लेकिन भारत में लाल गुड़हल सबसे ज्यादा लोकप्रिय पौधा है। यह पौधा गर्म वातावरण में भी अच्छा विकसित होता है। वहीं ज्यादा ठंडी जगह में इसे लगाना मुश्किल हो जाता है।    

एक बार लगने के बाद इस पौधे में बसंत से बरसात तक फूल आते रहते हैं। अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो हिबिस्‍कस यानी गुड़हल का फूल आपके लिए किसी दवा से कम नहीं है। इन फूलों का इस्तेमाल भगवान की पूजा के साथ-साथ हेयर आयल और कई स्किन प्रोडक्ट्स बनाने में होता है। इस गुणकारी पौधे को आसानी से कटिंग के माध्यम से लगाया जा सकता है।    

हरियाणा के नारनौल की रहनेवाली, जया भारद्वाज जो बॉटनी की प्रोफेसर होने के साथ-साथ बागवानी करने की भी शौक़ीन हैं। आज वह हमें गुड़हल के पौधे लगाने के बारे में बता रही हैं।   

वह कहती हैं, “अच्छी सूरज की रौशनी और पानी की सही मात्रा का ध्यान रखकर आप  इसे आराम से लगा सकते हैं। वहीं आयरन और मैग्नीशियम की खाद इन पौधों के विकास के लिए जरूरी होती है।”   

इसकी काटिंग को सीधे मिट्टी में भी लगाया जा सकता है वहीं आप पानी में इसे प्रॉपगेट करके गमले में लगा सकते हैं।    

किन चीजों की होगी जरूरत   

कैसे लगाएं पौधा    

गुड़हल के पौधा आमतौर पर किसी गार्डन में रहता ही है। आप किसी पौधे से कटिंग लाकर इसे लगा सकते हैं, वहीं यह पौधा नर्सरी में भी आराम से मिल जाता है। चलिए जाने कटिंग लाकर घर में इसे कैसे उगाते हैं।    

  फूल निकलने के समय इसमें केले के छिलकों से बनी खाद दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि पौधे में खाद डालते समय इसे अच्छी सूरज की रौशनी भी मिले। बारिश के समय आप केले  के छिलकों की खाद न डालें।  

जया कहती हैं कि गुड़हल की किसी भी वैराइटी को इस तकनीक के साथ लगाया जा सकता है। अगर आपकी बालकनी में अच्छी धुप आती हो इसे आराम से उगाया जा सकता है। बड़े फूलों वाला यह पौधा आपके गार्डन की शोभा में चार चाँद लगा देगा। तो देर किस बात की आप भी सजाएं अपना गार्डन गुड़हल के फूलों से।

हैप्पी गार्डनिंग

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः बाजार से बीज लाने की जरूरत नहीं, अब घर पर ही उगाएं शकरकंद

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। 

Exit mobile version