Site icon The Better India – Hindi

कटिंग से आसानी से उगा सकते हैं रंग-बिरंगे बोगनविलिया, बिना देखभाल के खिलेंगे फूल

How to grow bougainvillea from cutting & caring tips for it

वैसे तो आपके बगीचे की सुदंरता हर एक फूल बढ़ाता है, लेकिन बोगनविलिया (Grow Bougainvillea) एक ऐसा पौधा है, जो गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इसे कागज़ का फूल भी कहा जाता है। बहुत ही कम देखभाल में बगीचे को सुंदर और रंगीन बनाने में यह पौधा (Grow Bougainvillea) सबसे आगे है। अलग-अलग देशों में इससे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। मूलरूप से यह पौधा दक्षिण अमेरिका के देशों में पाया जाता है।

आज हम आपको बोगनविलिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पौधे के विषय में गार्डनिंग एक्सपर्ट सर्वेश प्रताप सिंह कहते हैं, “यह एक ऐसा पौधा है, जिसे देखभाल की सबसे कम जरूरत पड़ती है। मैं एक बार अपने दोस्त के घर गया था। उसे पौधे लगाने का शौक़ है, लेकिन वह पौधों की देखभाल ठीक से नहीं करता। उसके गार्डन में हर एक पौधा सूख गया था। लेकिन उन सबके बीच बोगनविलिया ही एक ऐसा पौधा था, जिसमें अच्छे फूल लगे थे।”

इस बात से साफ होता है कि बोगनविलिया (Grow Bougainvillea) को विशेष देख-रेख की जरूरत नहीं होती है। सर्वेश का कहना है कि इस पौधे को गर्म वातावरण पसंद है, इसलिए इसमें पानी भी हमेशा नहीं देना पड़ता। इसमें मौसम के अनुसार फूल खिलते रहते हैं।

Bougainvillea plant in pot

बोगनविलिया गुलाबी, सफ़ेद, पीले सहित कई रंगों में उगते हैं। भारत में गुलाबी बोगनविलिया सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। 

कुछ लोग इसका बोनसाई भी तैयार करते हैं। वहीं इसे एयर लेयरिंग और कटिंग के माध्यम से आराम से उगाया जा सकता है। तो चलिए जानें इसे लगाने (How to Grow Bougainvillea) के तरीके के बारे में। 

बोगनविलिया को कटिंग से प्रोपोगेट करना 

कैसे तैयार करें पॉटिंग मिक्स?

Pink & white Bougainvillea

तो है न बोगनविलिया का पौधा तैयार करना (Grow Bougainvillea) बेहद आसान। अगर आपके घर की बालकनी या छत पर अच्छी धूप आती है, तो बोगनविलिया का पौधा जरूर लगाएं।

बोगनविलिया की कटिंग लगाने से जुड़ी जानकारी के लिए आप सर्वेश प्रताप सिंह का यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं।  

हैप्पी गार्डनिंग! 

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें – Grow Monstera: घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा यह पौधा, इसे उगाना भी है आसान

यदि आपको The Better India – Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें या FacebookTwitter या Instagram पर संपर्क करें।

Exit mobile version