Grow Monstera: घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा यह पौधा, इसे उगाना भी है आसान

How to grow Monstera from cutting

घर में बालकनी और छत नहीं है तो भी आप घर के अंदर उगा सकते हैं Monstera का पौधा। पढ़ें इसके देखभाल और लगाने के तरीकों के बारे में।

मूल रूप से मध्य अमेरिका के रेन फॉरेस्ट से ताल्लुक रखने वाले मॉन्स्टेरा (Grow Monstera) को ‘स्प्लिट-लीफ फिलॉडेंड्रॉन’ के रूप में भी जाना जाता है। यह अक्सर जंगलों में बड़े पौधों के सहारे बढ़ता है। यह पौधा आकर्षक होने के साथ-साथ सदाबहार भी है। यह इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों में आराम से उग जाता है। यही वजह है कि इस पौधे को इंटीरियर डिजाइनर सबसे अधिक पसंद करते हैं।

हालांकि अगर आप इसे घर के अंदर उगाते हैं, तो इसकी लम्बाई दो से तीन फ़ीट ही होती है। वहीं बाहर ज्यादा जगह मिलने पर यह पौधा और ऊंचा हो सकता है। इसके पत्तों की डिज़ाइन के कारण इसे ‘स्विस चीज़’ भी कहा जाता है। इसकी पत्तियां चमकदार होती हैं, जो इसकी सबसे खूबसूरत बात है। 

लखनऊ में गार्डनिंग कर रहीं अंकिता राय कहती हैं, “मेरे कुछ पसंदीदा पौधों में से एक है मॉन्स्टेरा। क्योंकि यह अकेला एक पौधा ही कई पौधों का काम करता है। यह हमारे आस-पास हरियाली फैला देता है और इसे कटिंग से आसानी से उगाया (Grow Monstera) जा सकता है।

तो आइए अंकिता राय से जानते हैं इसकी देखभाल और इसे उगाने के सही तरीके के बारे मेंः

कैसे करें शुरुआत?

Grow Monstera plant from cutting
Monstera cutting
  • अगर आप मॉन्स्टेरा (Grow Monstera) को घर के अंदर लगा रहे हैं, तो इसे खिड़की के पास रखें, जहां पौधे को रोशनी मिलती रहे।  
  • इसे अच्छी नमी वाली मिट्टी की जरूरत होती है। इसके पत्तों में भी पानी का छिड़काव करते रहें, जिससे पौधे में नमी बनी रहेगी और पत्ते भी साफ हो जाएंगे। 
  • जब इसका पौधा छोटा होता है, तब इसके पत्तों में कटिंग नहीं होती, इसलिए शुरुआत में इसके पत्ते मनीप्लांट जैसे ही लगते हैं। जब पौधा विकसित हो जाता है, तब इसमें छेद बनते हैं और अच्छी कटिंग की डिज़ाइन बनने लगती है। 

मॉन्स्टेरा उगाने (Grow Monstera) से जुड़ी जरूरी बातें 

मॉन्स्टेरा (Grow Monstera) को कटिंग से भी उगाया जा सकता है। इसके पौधे में पोथोस की तरह एरियल रूट्स निकलती हैं, जिससे नया पौधा बनाया जा सकता है। 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • एक अच्छे विकसित पौधे से एरियल रूट्स के साथ एक कटिंग निकालें। 
  • बारिश के मौसम में इसके पौधे में अच्छी एरियल रूट्स निकलती हैं, इसलिए इसे इस मौसम में लगाना बढ़िया होगा।  

कैसे लगाएं पौधा?

  • एक विकसित पौधे से एरियल रूट्स के साथ कटिंग निकालें। 
  • कटिंग को एक बड़े पारदर्शी कंटेनर में पानी डालकर रखें। ध्यान रहे कि इसे ज्यादा तेज़ धूप न लगे।  
  • तक़रीबन 20 दिनों के बाद कटिंग से रूट्स निकलने लगती हैं। अब आपका पौधा मिट्टी में जाने के लिए तैयार है। 
  • 8 से 10 इंच का गमला लेकर, इसमें पॉटिंग मिक्स डालें और फिर इसके बीचों-बीच कटिंग को लगाएं (Grow Monstera)।  
  • तक़रीबन 15 दिनों में इसमें नए पत्ते आने लगेंगे।  
Indoor plant Monstera
Indoor plant: Monstera
  • तीन से चार दिनों तक इसमें पानी डालते रहें। वहीं गर्मी के दिनों में एक स्प्रे बोतल से इसमें पानी का छिड़काव करते रहें। 
  • इसमें कीड़े लगने की संभावना नहीं होती है, लेकिन अगर फिर भी कीड़े लगें तो नीम के तेल का छिड़काव किया जा सकता है। 
  • पौधा (Grow Monstera) जब बड़ा होगा, तब इसे किसी सहारे की जरूरत भी पड़ेगी। इसके लिए आप एक लकड़ी या मॉस स्टिक को पौधे से बांध दें।  
  • इसके लिए Seaweed extracts बेहतरीन खाद है। आप हर पांच से छह महीने में इसका छिड़काव कर सकते हैं।  

तो देखा आपने इस खूबसूरत पौधे को लगाना कितना आसान है। अगर आपका गार्डन आपको खाली-खाली लग रहा है, तो नए साल की शुरुआत में इस पौधे को जरूर अपने घर में लगाएं। 

हैप्पी गार्डनिंग!

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें –Grow Pothos: न मिट्टी चाहिए, न धूप, बिना नखरे वाले इन पौधों को उगाना भी है उतना ही आसान

यदि आपको The Better India – Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें या FacebookTwitter या Instagram पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X