Powered by

Home पर्यटन छुट्टियों के मज़े के साथ पर्यावरण की रक्षा करते हैं उत्तर-भारत में बसे ये 'होम-स्टे'!

छुट्टियों के मज़े के साथ पर्यावरण की रक्षा करते हैं उत्तर-भारत में बसे ये 'होम-स्टे'!

स्‍वागत है नए दौर में पर्यटन का फलसफा बदलने वाले ऐसे ठौर-ठिकानों में जो जिम्‍मेदार पर्यटन की कहानी के किरदार हैं।

New Update
छुट्टियों के मज़े के साथ पर्यावरण की रक्षा करते हैं उत्तर-भारत में बसे ये 'होम-स्टे'!

दीवांशी और उनके ब्रिटिश पति माइकल ने करीब तीन साल पहले जब अपने फार्मस्‍टे की शुरूआत की थी, तो उनके ज़ेहन में आने वाले दिनों-सालों की तस्‍वीर बहुत साफ थी। वैसे भी हिमाचल जैसे राज्‍य में पर्यटन की जड़ें पहले से गहरी पैठ जमाए हैं, और हेरिटेज प्रॉपर्टीज़ से लेकर फाइव स्‍टार होटलों तक की यहां कोई कमी नहीं है। मगर उन्‍हें कुछ अलग करना था, कुछ ऐसा जो एप्‍पल कंट्री  यानी सेबों के बागानों से पटे पड़े कोटखई में पर्यटन की एक अलग इबारत लिखे। और फिर शुरुआत हुई हिमाचल में 'हिमालयन ऑर्चर्ड' होमस्टे की!

हिमाचल क्‍या, अब तो देश के कोने-कोने में, लद्दाख से मेघालय तक और गुजरात से केरल तक की धरती पर इसी तरह के ठौर खूब लोकप्रिय हो चले हैं जिनमें न कोई वेलकम डेस्‍क होती है और न ट्रैवल आइटनरी जैसे मकड़जाल।

स्‍वागत है नए दौर में पर्यटन का फलसफा बदलने वाले ऐसे ठौर-ठिकानों में जो जिम्‍मेदार पर्यटन की कहानी के किरदार हैं।

1. 'हिमालयन ऑर्चर्ड', हिमाचल प्रदेश 

publive-image
Devanshi & Michael -Founders, Himalayan orchard

यहाँ ठहरने वाले वॉलन्टियर्स सेबों की तुड़ान से लेकर फैक्‍ट्री में इन सेबों की ग्रेडिंग, पॉलिशिंग और पैकेजिंग तक में हाथ बंटाते हैं। फिर मालिक और मेहमान मिलकर खान-पीन की तैयारी में जुट जाते हैं। माइकल अपनी जीप में मेहमानों को लेकर निकल जाते हैं सराड़ू दर्रे के आसपास गर्मियों की आहट सुनकर डेरा डालने वाले खानाबदोश गुज्‍जरों के ठिकानों तक। यहां से दूध-पनीर खरीदा जाता है जिससे दीवांशी चीज़ बनाती है।

publive-image
चीज़ बनाने की तैयारी

सप्‍ताह का एक दिन मुकर्रर होता है नज़दीकी जंगल में उगने वाले मशरूमों को बटोरने का और इसमें भी माइकल की ‘विशेषज्ञता’ काम आती है। मेहमानों को खाने योग्‍य और ज़हरीले मशरूमों की पहचान कराते हुए वे बीते सालों में इस इलाके में कितनी ही हाइकिंग-ट्रैकिंग ट्रेल्‍स खोज चुके हैं। इन जंगलों से गुजरते हुए पेड़ों के तनों पर निशानदेही बताती है कि माइकल अपने इस काम को कितनी संजीदगी से लेते हैं।

publive-image
Michael guiding mushroom foraging activity

अभी आप इस जोड़े के इकोटूरिज्‍़म के जुनून के बारे में सोच ही रहे होते हैं कि इस बीच, दीवांशी की रसोई से मशरूम-चीज़ पास्‍ता की महक उठने लगती है। डाइनिंग हॉल के एक कोने से पियानो की धुन चारों तरफ पसरने लगती है। किसी शाम गिटार पर माइकल की धुनें आपको खींच लाती हैं इस तरफ तो किसी रोज़ हिमाचली पारंपरिक व्‍यंजन सिड्डू के बहाने सारे मेहमान साथ हो लेते हैं।

publive-image
Evenings are usually spent playing piano by Devanshi and guests at the Himalayan orchard

रसोई समेटने से लेकर सेब के जूस, जैम, स्‍क्‍वैश, विनिगर, अचार-चटनी बनाने और इस अनोखे होमस्‍टे के रखरखाव की जिम्‍मेदारी वॉलन्टियर्स बखूबी निभाते हैं। और हाँ, यहां रूम-सर्विस के लिए कोई नहीं है। फार्मस्‍टे पर मौजूद हर शख्‍़स इसी डाइनिंग रूम में ब्रेकफास्‍ट से डिनर पर मिलते हैं।

publive-image
जैम बनाते माइकल

मेहमानों और सेब के अर्थशास्‍त्र तथा फार्मस्‍टे के रखरखाव के बीच एक गज़ब का ताना-बाना यहां दिखायी देता है, जिसमें सत्‍कार परंपराओं की सोंधी-सोंधी महक है। और कंज्‍यूमरिज्‍़म की बू ज़रा भी नहीं है।

publive-image
Forest cleaning with farm children and guests

दीवांशी कहती हैं, ''इन विदेशी युवाओं को स्‍थानीय रंग में रचे-बसे देखना सुकून से भर देने वाला अहसास होता है। और उन्‍हें इस तरह  हमारा रहन-सहन, खान-पान नज़दीक से देखना पसंद आता है। हमारे फार्मस्‍टे में ठहरने वाले अन्‍य मेहमानों को भी ऐसी तमाम गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलता है जो उन्‍हें अपनी शहरी जिंदगी की बोरियत, एकरूपता और मशीनीपन से दूर ले जाती हैं। यहां बेशक, उनके स्‍मार्टफोन के कनेक्‍शन ढीले पड़ जाते हैं मगर आपस में और कुदरत के साथ उनके कनेक्‍शन वाकई मजबूत बनते हैं।''  

Himalayan orchard, Kotkhai
Owners -
Devanshe and Michael
Contact:+91 98681 50329
www.himalayanorchard.com

2. आधुनिकता और लग्‍ज़री से परे ‘रिस्‍पॉन्सिबल टूरिज्‍़म’ की डगर - 'माउंटवेज़ कोट नैकाना', उत्तराखंड!

publive-image
Pushpanjali Singh, accompanying her guests during morning walks

बीते साल हिमाचल से उत्‍तराखंड की तरफ बढ़ चले मेरे कदम अटके थे अल्मोड़ा से बीस मील के फासले पर खड़े होमस्टे ''माउंटवेज़ कोट नैकाना'' में।

publive-image
Cosy study corner in mountways kot Naikana

यहां पहले से ठहरी एक मेहमान को देखकर मेरे मन ने सवाल किया था कि क्या सिर्फ बिच्छू घास का सूप, झोली, दाल के डुबके, मडुवे की रोटी, चौलाई का साग और झिंगोरे की खीर का लुत्फ लेने ही एयर इंडिया की वो वरिष्ठ क्रू मैनेजर अपने आशियाने से इतनी दूर चली आयी थीं? या निजी जीवन के संकट, काम के मोर्चे पर उपजे घनघोर तनाव और शहरी जिंदगी की अजनबियत से दूर कुछ दिन कुदरत का 'हीलिंग टच' लेने पहुंची थीं?

थोड़ी पड़ताल की तो इस राज़ पर से भी पर्दा उठा। दरअसल, नौकरी उन्‍हें दुनियाभर में ले जाती है, आज पेरिस तो कल लग्‍ज़मबर्ग, परसों मिलान और फिर सैन-फ्रांसिस्‍को या लंदन-बुसान। यहां-वहां की चमक-दमक, यात्रियों की भागमभाग, हवाईअड्डों की रौनकें, शोर और भीड़-भाड़ के बीच जिंदगी गुजर-बसर करते-करते उन्‍हें खुद को सहेजने के लिए ऐसे आशियाने की तलाश होती है जहां वक्‍त ठहर जाता हो। जहां वे मशीनी परफैक्‍शन वाली रूम सर्विस की बजाय इंसानी स्‍पर्श महसूस कर सकें। और हिमालय की पंचचूली श्रृंखलाओं को ताकते इस होम स्‍टे में तीन-चार दिन गुजारकर वे ऐसा ही कुछ महसूस करती हैं।

publive-image
mountways kot Naikana / co-owner Pushpanjali Singh

निकू सिद्धू कहती हैं – ‘’माउंटवेज़ कोट नैकाना में खाना पकाने-परोसने वाला धनसिंह हो या विलेज और फॉरेस्‍ट ट्रेल पर मार्गदर्शक गोविंद, सहायक राजन या खुद होमस्‍टे की सह-संस्‍थापक पुष्‍पांजलि सिंह,  मुझे उनका खांटीपन पसंद आता है। वे किसी होटल मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट से नहीं आए हैं बल्कि इस होमस्‍टे के खुलने के बाद इससे जुड़े हैं। लिहाज़ा, उनमें एक अनगढ़ता है, मगर साफगोई भी है, वहां कुछ भी कृत्रिम नहीं है ... पहाड़ों और पहाड़ी झरनों-नदियों की मानिंद सब निश्‍छल है। .... इस होमस्‍टे का सबसे आकर्षक दिन होता है जब नज़दीक के ही गाँव में राजन अपने घर खाने पर ले जाता है। वहां उसका पूरा परिवार मेहमानों को खाना खिलाने में जुट जाता है। कुमाऊंनी व्‍यंजनों को हिमालय की शरण में चखने का अनुभव अमरीका-यूरोप के हाइ एंड रेस्‍तराओं में डिनर-लंच को भी पीछे छोड़ देता है। बस, इसीलिए यहां चली आती हूँ मैं, कभी अकेले तो कभी दोस्‍तों-परिवार के संग।''

publive-image
Guests at one of the helpers Rajan's house enjoying local hospitality
publive-image
Author Alka Kaushik with Rajan's wife after a meal

Mountways kot Naikana, Almora
Pushpanjali (Co-owner) - +91 98717 14872
https://www.mountways.com/

3.व्यू पॉइंट होमस्टे, अरुणाचल प्रदेश 

हाल में, अरुणाचल में कल्‍चरल ट्रेल के दौरान खूबसूरत ज़ीरो घाटी जाना हुआ और वहां ''सिल्वर व्यू होमस्टे'' चला रहे आपातीनी जनजाति के एक पति-पत्नी के जज्‍़बे-जुनून को करीब से जानने-समझने का मौका मिला।

publive-image
बाएं - व्यू पॉइंट होमस्टे में आर्गेनिक सब्जियों का खेत. दायें - व्यू पॉइंट होमस्टे से खेतों का नज़ारा

ऑर्गेनिक खेती करने वाले इस जोड़े के लिए रफ्तार बेमायने हो चुकी है। वे मेहमानों को हौले-हौले जिंदगी का लुत्‍फ लेने का जैसे मंत्र सौंपते हैं। नाश्‍ते-खाने पर अरुणाचली दंत-कथाओं, किस्‍सों-रिवायतों और परंपराओं से रूबरू कराने में उन्‍हें खूब आनंद आता है। भोजन खालिस स्‍थानीय और हर व्‍यंजन-पेय ऑर्गेनिक होता है। जैसे कीवी, शहतूत, आलूबुखारे की वाइन, रागी का दलिया और उनकी क्‍यारी में उगने वाले शाक-पत्‍तों का साग। बांस के पारंपरिक रसोईघर में किस्‍सों की जो बिसात बिछती है तो खाने-पीने के दौर घंटों खिंच जाते हैं। और आप सोचते रह जाते हैं कि क्‍या है इस जोड़े का मकसद – पैसा कमाना या कुछ और?

ये जो कुछ और है, यही उन्‍हें अलग बनाता है।

publive-image

Address - MR TILLING CHADA, VIEW POINT HOME STAY, VILL: DUKU (ABULYANG), LOWER SUBANSIRI DISTRICT, ZIRO-791120, ARUNACHAL PRADESH.
Contact number: 9856846072.

4. पहाड़ी हाउस साकार कर रहा है सस्‍टेनेबिलिटी की ‘पंचवर्षीय योजना’, गढ़वाल!

उत्‍तराखंड के गढ़वाल में ही ‘पहाड़ी हाउस’ जैसी पहल सामने आयी है जो पुराने, खंडहर हो रहे, बीरान पड़े पहाड़ी घरों की मरम्‍मत, साज-सज्‍जा कर उन्‍हें सत्‍कार उद्योग का हिस्‍सा बना रहे हैं। इस तरह नए निर्माण पर साधनों की फिज़ूलखर्ची की बजाय कम खर्च में काम चलाने की यह पहल पर्यावरण पर कम से कम दबाव डालती है। साथ ही, बर्बाद हो रहे ठौर अब टूरिस्‍ट ठिकानों में बदलने लगे हैं।

publive-image
पहाड़ी हाउस काणाताल – पहले और बाद में

2014 में टिहरी जिले के काणाताल में पहला ‘पहाड़ी हाउस’ खुला और अगले पांच साल इसे होमस्‍टे के तौर पर लोकप्रिय बनाने के बाद अब उस परिवार को चलाने के लिए लौटाया जा चुका है, जिनका कभी यह घर हुआ करता था।

publive-image
बदलती तस्‍वीर - पहाड़ी हाउस काणाताल

(बीच में, बाएं से दाएं अभय शर्मा, काणाताल होमस्‍टे के मालिक पुंडीर जी और पहाड़ी हाउस के सह-संस्‍थापक यश भंडारी के साथ)

4. पहाड़ी हाउस, डांडाचली

उत्‍तराखंड के नाजुक हिमालयी इकोसिस्‍टम में पहाड़ी हाउस के जरिए सस्‍टेनेबिलिटी का सबक बुलंद करने वाले अभय शर्मा अब टिहरी के ही एक अन्‍य गाँव डांडाचली (रानीचूरी) में गांववालों से तीन ‘बेकार, बदहाल, बर्बाद’ हो चुके ‘खंडहरों’ को खरीदने के बाद उन्‍हें होमस्‍टे में बदल चुके हैं। यानी एक और पंचवर्षीय प्‍लान चालू हो चुका है जो योग, मेडिटेशन रिट्रीट की शक्‍ल ले रहा है।

publive-image
पहाड़ी हाउस डांडाचली

www.pahadihouse.com
Email: [email protected]
Co-founder: Abhay Sharma +91 99973 06041

अलग-अलग प्रदेशों में, पर्यटन मानचित्र पर तेजी से जगह बनाने वाले कितने ही होमस्टे या फार्मस्‍टे  ऐसे हैं जहां रहने—सोने—जागने—खाने—पीने का अनुभव करने के बाद आपको जिम्‍मेदार पर्यटनजैसी संकल्‍पना दूर की कौड़ी नहीं लगती। स्‍थानीय अर्थव्‍यवस्‍था में इनके योगदान से लेकर सैलानियों को नायाब अनुभव परोसने की इनकी अनूठी पेशकश एक नई उम्‍मीद जगाती है। कूड़े के निपटान से लेकर पास-पड़ोस के गांवों-बाज़ारों से जरूरत का सामान खरीदने, आजू-बाजू के देहातों के लोगों को काम पर रखने, कम में ज्‍यादा का मंत्र जीने वाले ये ठौर-ठिकाने सस्‍टेनेबल टूरिज्‍़म को साकार कर रहे हैं।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें [email protected] पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।