केरल के कुन्नमकुलम में सकतम थंपुरन बस स्टैंड के पास एक दुर्घटना में केनियाम्बल चेम्मान्नुर रॉय घायल सड़क पर पड़े थे। उन के लिए 13 वर्षीय स्कूल छात्र कन्नन उनके रक्षक बनकर आये। कन्नन ने समय रहते उन्हें पास के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे उनकी जान बच पायी।