उत्तर प्रदेश के राय बरेली ज़िले के तौधकपुर गांव को आप भारत का पहला 'स्मार्ट गांव' कह सकते हैं। इस गांव में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स, रेगुलर हेल्थ चेकअप, वाई-फाई जोन, 18-20 घंटे बिजली और सार्वजनिक उद्घोषणा सिस्टम भी है। इस गांव की कायाकल्प का श्रेय जाता है दो आईटी प्रोफेशनल, योगेश साहू और रजनीश बाजपई को।