महारष्ट्र के पुणे में सरकार ने उज्जैनी/उज्जनी बांध के आस-पास की विरासत को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील करने का निर्णय लिया है। पिछले हफ्ते, राज्य पर्यटन विभाग के आदेश पर, सिंचाई विभाग ने इस उद्देश्य के लिए पुणे से लगभग 80 किमी दूर इंदापुर के पास उज्जनी के तट पर 10 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।