बीच सड़क, पुदुच्चेरी पुलिस स्टेशन पर लगाया गया रोबोकॉप- 'कॉन्सटेबले सिंघम' मुख्यतः एक कियोस्क के रूप में काम करेगा, जो पर्यटकों को पुलिस, उनके इतिहास, निकटतम पुलिस स्टेशनों, अस्पतालों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसका उद्घाटन लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने ने सीएम वी. नारायणसामी की मौजूदगी में किया।