पूर्णिया, बिहार से ताल्लुक रखने वाले दिलीप साहनी जो कभी मखाना कृषि मजदुर के रूप में काम करते थे, आज उन्हें सिंगापूर की एक कंपनी संगम ग्रुप, स्टील कंपनी में आठ लाख सालाना वेतन की नौकरी मिली। दिलीप के मैकेनिकल इंजीनियर के सपने को पूरा करने के लिए उनके भाई और पिता ने उन का भरपुर साथ दिया।