15 जनवरी को 'थल सेना दिवस' यानी कि 'आर्मी डे' के मौके पर पहली बार आर्मी परेड का नेतृत्व एक महिला अफ़सर करेंगी। लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी 144 जवानों के दस्ते को लीड करेंगी तो कैप्टेन शिखा सुरभि बाइकर्स टीम का हिस्सा होंगी। कैप्टेन भावना स्याल भी ट्रांसपोर्टेबल सैटलाइट टर्मिनल के साथ दिखेंगी।