दिल्ली बुरारी मिस्ट्री में रहस्मयी परिश्थितियों में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों अपने ही निवास स्थान पर मृत पाए गए। दिल्ली पुलिस द्वारा अब इस केस में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी की जाएगी। द बेटर इंडिया ने डॉ रोमा कुमार से जानने की कोशिश की, कि आखिर साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी क्या होती है।