मुंबई में वर्ली के अप्पासाहब मराठे मार्ग स्थित ब्यूमोंड ईमारत में बुधवार को आग लग गई। इसी इमारत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी रहती हैं। सभी लोगों को सुरक्षित होने का श्रेय जाता है उन 36 सुरक्षा कर्मियों को, जिन्होंने खुद 33 माले तक सीढ़ियों से चढ़कर, हर एक घर का दरवाजा खटखटा क्र लोगों को चेतावनी दी।