पश्चिम बंगाल के कोलकाता में द राइटर्स बिल्डिंग में 8 दिसंबर, 1930 को तीन क्रन्तिकारी बिनोय, बादल व दिनेश ने ब्रिटिश अधिकारीयों पर हमला बोल दिया था। उन्होंने उस हमले में कई अंग्रेजों की जान ली। साथ ही, वे खुद भी शहीद हो गए। इस स्वतंत्रता दिवस उन्हें याद कर के सम्मानित करते हैं।