15 जून को उत्तर त्रिपुरा के धंचारा गांव से ताल्लुक रखने वाले स्वपन देबबर्मा और उनकी बेटी सोमती ने एक ट्रेन दुर्घटना को होने से रोका जिसकी वजह से लगभग 2000 यात्रियों की जान बच सकी। त्रिपुरा स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुदिप रॉय बरमान के मुताबिक स्वपन और सोमती एक जनजातीय परिवार से आते हैं।