तमिलनाडु की अनुक्रीती वास (19 वर्षीय) ने हाल ही में 'मिस इंडिया 2018' का ख़िताब जीता है। त्रिची से मुंबई तक का अनुक्रीती का सफर बहुत ही दिलचस्प रहा। वे ट्रांसजेंडर शिक्षा पर काम कर रहे एक एनजीओ के साथ जुडी हुई हैं। चेन्नई के लोयोला कलगे से ग्रेजुएशन कर रही अनुक्रीती 'मिस वर्ल्ड' बनना चाहती हैं।