2 सितंबर की रात को दो चोर हैदराबाद के पुराने क्वार्टर में पुरानी हवेली के निज़ाम संग्रहालय में एक वेंटिलेटर शाफ्ट के जरिये घुसे। चोरों ने 4 किलो के हीरे, रूबी और पन्ना से जड़ित सोने के एक टिफिन बॉक्स के साथ रूबी और पन्ना से लैस एक सोने का कप, एक सॉकर, चम्मच और ट्रे चुराया था।