मुंबई निवासी रेहाना शेख़ को एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने 36 वर्षीय भूपेन्द्र मिश्रा ने उनके अकाउंट से दस हज़ार रूपये निकाल लिए। शेख़ ने इस ठगी के बाद तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और साथ ही. लगातार 17 दिनों तक उस एटीएम पर जाकर मिश्रा को पकड़वाया।
स्मार्ट फ़ोन के एक स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल कर मुंबई निवासी ज़ीनत हक़ (20 वर्षीय) को उनका चोरी हुआ फ़ोन वापिस मिल गया। अपने फोन पर माई एक्टिविटी फीचर की मदद से, ज़ीनत न केवल अपने फोन को ट्रैक करने में कामयाब रही, बल्कि चोर को पकड़ने में भी मदद की।