उत्तर थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 'वाइल्ड बोअर्स' टीम के 12 खिलाडी और उनके कोच को कल सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। महाराष्ट्र के सांगली जिले के प्रसाद कुलकर्णी और पुणे के श्याम शुक्ला, थाईलैंड में इस रेस्क्यू टीम का हिस्सा थे। यह मिशन किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड कंपनी ने पूरा किया।