दिपिका म्हात्रे एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, जिनका हाल ही में प्रसिद्द कॉमेडियन अदिति मित्तल की यूट्यूब सीरीज 'बैड गर्ल्स' में एपिसोड आया है। दिपिका म्हात्रे नाला सपोरा में अपने पति और तीन बेटियों के साथ रहती हैं। उनके इस कॉमेडियन के सफर की शुरुआत पिटारा स्टूडियो के साथ हुई थी।