कर्नाटक के उदुपी में हर साल कृष्ण-जन्माष्टमी पर स्थानीय कलाकार रंग-बिरंगे कॉस्टयूम पहनकर और करतब दिखाकर कुछ पैसे कमाते हैं। रवि भी ऐसे ही एक कलाकार हैं लेकिन वे इकट्ठा हुए पैसों से गरीब विकलांग बच्चों का इलाज करवाते हैं। उनके इस काम में इस बार मिलाप उनका सहयोग कर रहा है।