साल 2015 में लेसिन की शुरुआत करने वाली नूपुर भरद्वाज दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। लेसिन के तहत उनका मुख्य उद्देश्य दिल्ली में स्लम के बच्चों के जीवन में सुधार लाना है। इसी 31 मई को उनके वार्षिक कार्यक्रम उन्नति की मुख्य अतिथि एसिड अटैक सर्वाइवर मिस लक्ष्मी हैं।