आईआरएस अफसर वी. साई वमसी के लिए सिविल सेवा परीक्षा पास करना देश की सेवा करने का एक तरीका है। साल 2016 में उन्होंने 220वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की। हाल ही में, उन्होंने आकांक्षा नाम के एक एनजीओ को अपनी शादी में मिले लगभग 1.25 लाख रूपये के तोहफ़े दान कर दिए।