कर्नाटक के करकाल में 17 सितंबर, 1929 को पैदा हुए अनंत पाई को आज ' भारतीय कॉमिक्स के रचियता' और बच्चों द्वारा अंकल पाई के नाम से जाना जाता है। वे भारत की पहली कॉमिक सीरीज अमर चित्र कथा के संस्थापक व चित्रकार थे। उन्होंने रंग रेखा फीचर्स और टिंकल की भी शुरुआत की।