अपनी आगामी फिल्म में अभिनेता इमरान हाश्मी आपको भारत के टॉप डिटेक्टिव सूर्यकांत भांडे पाटिल के रूप में परदे पर नजर आयेंगें। सूर्यकांत ने अब तक लगभग 120 से भी ज्यादा अपहरण हुए बच्चों के केस सुलझाए हैं और वो भी बिना किसी पैसे और फीस के। इस फिल्म का नाम 'फादर्स डे' होगा।