महाराष्ट्र के पुणे के नवशक्ति मित्र मंडल ने गणेश-चतुर्थी के महोत्सव के लिए जुटाया हुआ पैसा एक 22 साल के अनाथ लड़के के इलाज़ के लिए दान कर दिया है। इस बार मंडल ने तय किया है कि पिछले साल की तुलना में वे केवल 20% ही उत्सव पर खर्च करेंगें और बाकी, अस्पताल में लड़के के इलाज़ के लिए देंगें।