31 जुलाई को पास हुई केरल की पहली महिला बटालियन बैच में से पानांगद निवासी केटी अजिता को बेस्ट कैडेट का ख़िताब मिला। 578 अन्य कैडेटों को हराकर, इस युवा महिला को मुख्यमंत्री की सर्वश्रेष्ठ कैडेट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्हें पिछले हफ्ते सीएम पिनाराय विजयन ने सम्मानित किया।