पश्चिम में योग के पिता माने जाने वाले परमहंस योगानंद ने अपना जीवन योग ध्यान की तकनीक का ज्ञान फैलाने में बिताया है- उसी की नींव पर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खड़ा हुआ है। उनके जीवन का सार 'एक योगी की आत्मकथा' नामक किताब और डॉक्यूमेंट्री 'अवैक: द लाइफ ऑफ़ योगानंद' के माध्यम से जाना जा सकता है।