इंदौर की रहने वाली साक्षी बालदे ने महिलाओं को दुनिया की सैर कराने के लिए ‘लेट हर ट्रैवल’ की शुरुआत नवंबर 2018 में महज 5000 रुपए से की थी। आज उनका सलाना टर्न ओवर करीब 25 लाख रुपए है। पढ़िए यह प्रेरक कहानी।
'मेरी सहेली' प्रोग्राम के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल की टीमों को ट्रेनों में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं के बोगी नंबर और सीट नंबर की लिस्ट दी जाती है ताकि हर स्टेशन पर उनकी सुरक्षा पर नज़र रखी जा सके!