टिलैंडसिया या एयर प्लांट को आप अपने घर की साज-सज्जा के लिए, कहीं भी लगा सकते हैं। इन्हें उगाने के लिए मिट्टी या नियमित रूप से पानी देने की भी जरूरत नहीं होती।
ठाणे में रहने वाले सोमनाथ पाल एक IT कंपनी में कम करते हैं और इसके साथ-साथ वह 11 हज़ार स्क्वायर फीट जगह में सैकड़ों कमल के फूल और वाटर लिली उगा रहे हैं!