कोरोना महामारी में UPSC की परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, इस बारे में द बेटर इंडिया ने IAS ऑफिसर काजल जावला और IFS ऑफिसर अंकित कुमार से बात की। साल 2019 में IAS जावला ने देशभर में 28वीं और IFS अंकित ने 31वीं रैंक हासिल की थी।
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की बेहतर तैयारी के लिए, कुछ जरूरी सुझाव और किताबों की सूची साझा कर रही हैं, 2018 की UPSC की परीक्षा में पाँचवीं रैंक प्राप्त करने वाली, IAS सृष्टि जयंत देशमुख।