IAS अधिकारी तेजस्वी राणा ने बताया कि कैसे पहले प्रयास में असफल होने के बाद, उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया और दूसरे प्रयास में न केवल UPSC CSE क्रैक किया, बल्कि ऑल इंडिया में 12वीं रैंक भी हासिल की।
IPS आकाश तोमर ने अपने पहले प्रयास में UPSC CSE को क्रैक कर AIR 138 हासिल किया। वैकल्पिक विषयों, तैयारी और परीक्षा की रणनीति पर साझा किए महत्वपूर्ण टिप्स।