साउथ कोरिया में खेती की एडवांस तकनीकों के देखकर रमेश ने सोचा कि क्यों न इस तकनीक को भारत में भी पहुंचाया जाए। उन्होंने अपने काम के साथ-साथ, 6 महीनों तक खेती की ये तकनीकें भी सीखीं और भारत वापस आकर नोएडा के सेक्टर 63 में 100 स्क्वायर फिट के कमरे में केसर उगाना शुरू किया।