भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कला और साहित्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश की स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों और आंदोलनकारियों के साथ कवियों और लेखकों ने भी अहम योगदान दिया। लेकिन कई ऐसे कवि और कविताएं रहीं, जिनसे डरकर अग्रेंज़ों ने उन पर पाबंदी लगा दी, जानें कौन सी थीं वे कविताएं।