पाइन नीडल यानी चीड़ की पत्तियों के सही उपयोग पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। ये पहाड़ी इलाकों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके कारण जंगल में आग का खतरा बढ़ जाता है। IIT Roorkee की रिसर्च टीम ने इसमें मौजूद हाई सेल्युलोसिक कंटेंट से पेपर बनाने का काम किया है।