गुड़गाँव: माँ-बेटी की जोड़ी ने लॉकडाउन के दौरान बेच डाले 400+ टब होममेड आइसक्रीमहिंदीBy कुमार देवांशु देव24 Nov 2020 10:08 ISTगुड़गाँव की रहने वाली रितू गुप्ता और मृदु गुप्ता की, माँ-बेटी की जोड़ी ने, अपनी आइसक्रीम की लालसा को दूर करने के लिए होममेड आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया। वह अपने ‘एमजी होममेड आइसक्रीम’ के तहत अब तक 400 टब से अधिक आइसक्रीम बेच चुके हैं।Read More