बेंगलुरु के इंजिनियर दोस्तों का कमाल, मछली के अपशिष्ट से उगा रहे साग सब्जियाँ!बंगलुरुBy अनूप कुमार सिंह18 Jun 2020 13:50 IST“एक्वापोनिक्स में 25 प्रतिशत तेजी से उपज होती है। मिट्टी में पारंपरिक बागवानी की अपेक्षा इसमें 75 प्रतिशत कम पानी की खपत होती है। इसके अलावा इन इंजीनियरों ने इस सिस्टम को बाजार से आधी कीमत पर तैयार किया है।”Read More