इतिहास में झांककर देखेंगे, तो आप कई ऐसे शख्सियतों और नायकों के सामने खुद को खड़ा पाएंगे, जिन्होंने देश को महान ऊंचाइयों पर पहुंचाया, तो चलिए महत्वपूर्ण क्षणों के दौरान आगे आने वालों और उनके योगदानों की कुछ दुर्लभ तस्वीरों के ज़रिए उन बीते युगों की यात्रा करें।