कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना के बहुत से जवान शहीद हुए। कुछ के बारे में हम जानते हैं और कुछ के नाम इतिहास के पन्नों में कहीं खो गए। फ्लाइट लेफ्टिनेंट कम्बमपति नचिकेता भी ऐसा ही एक नाम हैं जिनके साहस ने उन्हें युद्ध में चोटिल होने के बावजूद वापिस सेना में ला खड़ा किया।